चंडीगढ़ में महराजगंज के मजदूर की हत्या, परिवार में पसरा सन्नाटा
चंडीगढ़ में काम करने वाले महराजगंज के एक मजदूर की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना के बाद महराजगंज में मौजूद मजदूर के परिवार में सन्नाटा पसर गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
ठूठीबारी (महराजगंज): ठूठीबारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा निपनिया निवासी केदार मद्धेशिया (35 वर्ष) की चंडीगढ़ में हत्या करने का मामला सामने आया है। केदार वहां एक निजी बेकरी के कंपनी में कारीगर का काम करता था। बीती रात अज्ञात लोगों ने चंडीगढ़ के सेक्टर 53 में फर्नीचर मार्केट के एक खाली पड़े प्लाट के अंदर फेंक हत्या के बाद उसके शव को फैंक दिया।
स्थानीय लोगों ने चंडीगढ़ पुलिस को प्लॉट के अंदर किसी व्यक्ति के पड़े होने की सूचना दी। पुलिस केदार कौ इलाज के लिये हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें |
चंडीगढ़ में महराजगंज के मजदूर की हत्या मामले में शव गांव पर पहुंचते ही मचा हाहाकार, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
चंडीगढ़ पुलिस ने केदार के पैकेट से मिला आधार कार्ड और मोबाइल से नंबर निकाला औऱ यूपी के जिला महाराजगंज थाना ठूठीबारी क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा निपनिया में उनके परिवार को फोन लगाकर घटना की सूचना दी।
केदार की हत्या की सूचना गांव में मिलते ही कोहराम मच गया। केदार पुत्र रामबृक्ष अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गए हैं, जिनमें अंगिरा 19 वर्ष, सुनील 15वर्ष, मनीष 12वर्ष और भुलई 8 वर्ष शामिल है। वह अपने घर के एकलौता कमाने वाला व्यक्ति था। अब परिवारों पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। वही उसकी पत्नी बच्ची देवी ने हत्यारों के ऊपर पंजाब पुलिस से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर निर्मम हत्या, क्षेत्र में हड़कंप