महराजगंज के निचलौल की बड़ी खबर: ग्राम प्रधान ने मारी चचेरे भाई को गोली, गोरखपुर रेफर, प्रधान जेल में, फोर्स तैनात, जानिये पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बड़ा बवाल मच गया। रायपुर गांव के प्रधान नीरज पटेल द्वारा चलायी गयी गोली से उनके चचेरे भाई वैष्णवी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर में पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष का बड़ा मामला सामने आया है। भूमि विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों में जबरदस्त मारपीट हो गई। बवाल के बीच एक पक्ष ने दूसरे पर फायरिंग कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक ग्राम रायपुर में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर बड़ा बवाल मच गया। रायपुर गांव के प्रधान नीरज पटेल द्वारा चलायी गयी गोली से उनके चचेरे भाई वैष्णवी गंभीर रुप से घायल हो गये हैं। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बढ़ती जा रही है। बढ़ते तनाव को नियंत्रित करने के लिये गांव में पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मकान निर्माण को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट का वीडियो वायरल
घायल वैष्णवी पटेल को डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
बुधवार की सुबह पैतृक जमीन के बंटवारे को लेकर विद्यासागर पटेल का पुत्र वैष्णवी पटेल उर्फ छोटू सिंह सुबह अपने चचेरे भाई और पूर्व ब्लाक प्रमुख रामकीर्ति सिंह के ग्राम प्रधान पुत्र नीरज पटेल के घर पहुंचा और बातचीत करने लगा। बातचीत में बात बिगड़ गयी और इसके बाद वैष्णवी पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाल ली। इसी पिस्टल को छीन ग्राम प्रधान नीरज पटेल ने वैष्णवी पर गोली दाग दी। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद गंभीर हालत में वैष्णवी को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें |
कुर्सी की लड़ाई में खूनी संघर्ष, युवक को मारी गोली, जानिये पूरा मामला
मौका-ए-वारदात पर पहुंचे डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के निचलौल थानेदार ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 0076/2023 धारा 307, 323, 504 वैष्णवी पटेल उर्फ छोटू सिंह पुत्र स्वर्गीय विद्यासागर पटेल की तहरीर पर पंजीकृत कर चार अभियुक्तों रामकीर्ति सिंह पूर्व ब्लॉक प्रमुख निचलौल, प्रधान नीरज पटेल, मनोज पटेल और विनोद पटेल के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
इस बीच निचलौल पुलिस ने गांव पहुंच नीरज पटेल को गिरफ्तार कर लिया है और उसके घर में मौजूद सभी असलहों को जब्त कर लिया है।