Maharashtra: फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 6 श्रमिकों की जिंदा जलकर मौत, 7 लोगों ने दी मौत को मात

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में शनिवार देर रात दस्ताने बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रेसक्यू में जुटी बचाव टीम
रेसक्यू में जुटी बचाव टीम


छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में शनिवार देर रात दस्ताने बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वालुज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ‘सनशाइन एंटरप्राइजेज’ इकाई में देर रात करीब एक बजे आग लग गई। इस दौरान परिसर में 13 कर्मचारी सो रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात व्यक्ति किसी तरह टीन की छत तोड़कर भाग निकलने में कामयाब रहे।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में दास्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने से छह श्रमिकों की मौत

पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा, ‘‘वालुज एमआईडीसी में सूती और चमड़े के दस्ताने बनाने वाली ‘सनशाइन एंटरप्राइजेज’ फैक्टरी में आग लग गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष को घटना के बारे में देर रात सवा एक बजे पता चला।’’

उन्होंने कहा कि अग्निशमन दल सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचा और तड़के करीब साढ़े तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।

लोहिया ने कहा, ‘‘आग लगने के बाद परिसर में 13 लोग फंस गए थे जिनमें से सात लोग बाहर आने में कामयाब रहे। वहीं, छह अन्य लोगों की मौत हो गई।''

उन्होंने कहा कि मामले को लेकर प्रारंभिक पूछताछ चल रही है। हादसे में झुलसे कुछ श्रमिकों का उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: महाराष्ट्र में बेकाबू ट्रक ने श्रमिकों को कुचला, पांच मजदूरों की मौत, पांच घायल

जिला संरक्षण मंत्री संदीपान भुमरे ने रविवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि श्रमिक कारखाने में ऊपर रह रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्थान आवासीय नहीं औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है लेकिन दुर्भाग्यवश श्रमिक यहां रह रहे थे। इलेक्ट्रशियन को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आग लगने के कारण का पता लगाया जाएगा।''

कारखाने से जान बचाकर निकले श्रमिक अली अकबर ने कहा, ‘‘काम खत्म हो गया था और हम सब सो गए थे। कुछ देर बाद हमें गर्मी महसूस हुई और हमने आग लगी हुई देखी। हम छत पर चले गए और वहां से पेड़ की मदद से नीचे उतरे।''

सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।










संबंधित समाचार