Mumbai Fire: चेंबूर में दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के चेंबूर में रविवार को एक दुकान में आग लगने की बड़ी खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: चेंबूर (Chembur) में सिद्धार्थ कॉलोनी (Siddharth Colony) की एक दुकान (Shop) में भीषण आग (Fire) लग गई जिससे एक परिवार (Family) के दो बच्चों समेत 7 लोगों की जलकर मौत (Dead) हो गई। आग रविवार सुबह 5:20 बजे एक ग्राउंड फ्लोर की दुकान से शुरू हुई और फैल गई। जानकारी के अनुसार हादसा ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक दुकान में बिजली की वायरिंग से हुआ। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा सुबह करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझ गई है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह 4:30 से 5 बजे के बीच हुआ, जब जी+2 मकान में आग लगी। इस मकान के नीचे किराने की दुकान थी, जिसके ऊपर दो मंजिला घर बना हुआ था। शॉर्ट सर्किट से आग पहले दुकान में लगी और फिर पूरे घर में फैल गई।
मुंबई पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने बताया कि आग एक इमारत के ग्राउंड फ्लोर में बनी दुकान में लगी और फैलती चली गई। एक मंज़िल इमारत के नीचे दुकान बनी थी और ऊपर परिवार रहता था।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: MTNL की 9 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 100 से अधिक फंसे
मृतकों की पहचान पेरिस गुप्ता, मंजू गुप्ता, अंकिता गुप्ता, प्रेम गुप्ता और नरेंद्र गुप्ता के रूप में हुई है। राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान 5 लोगों की मौत हो गई।
घर के अंदर से आ रहीं थीं चिल्लाने की आवाजें
स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकान में आग लगने की घटना काफी भयावह थी। दुकान व घर से आग की लपटें उठ रही थीं। घर के अंदर से लोग चिल्ला रहे थे। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम को सूचना दी गई।
बीएमसी ने की पुष्टि
बीएमसी आपदा नियंत्रण ने रविवार को इस हादसे की जानकारी साझा की। बताया कि उत्तरी मुंबई के चेंबूर उपनगर में एक घर में लगी भीषण आग में पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। इनमें दो बच्चे भी थे।
यह भी पढ़ें |
Mumbai Fire: मुंबई के मस्जिद बंदर इलाके में स्थित इमारत में आग, 20 दुकानें जलकर खाक
हादसे में दो लोग झुलस गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। भीषण हादसा सुबह करीब 5.15 बजे सिद्धार्थ कॉलोनी में हुआ। मरने वालों में पति पत्नी दो बच्चे और एक रिश्तेदार शामिल है। सभी सोए थे इसलिए आग लगने का आभास नहीं हुआ।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। https://www.yuvadynamite.com/