महाराष्ट्र: ठाणे में राजमार्ग पर एसयूवी और ट्रक की टक्कर में पांच लोग घायल
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सुबह नासिक-मुंबई राजमार्ग पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को सुबह नासिक-मुंबई राजमार्ग पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) एक ट्रक से टकरा गई, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा सुबह करीब सात बजकर 30 मिनट पर पांच पखड़ी इलाके में हुआ जब एसयूवी पालघर जिले के वसई से ठाणे स्टेशन की ओर रेलवे के केबल लेकर जा रही थी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि एसयूवी का टायर पंक्चर हो गया और वह ईंटें लेकर भिवंडी इलाके से मुंबई के मानखुर्द जा रहे एक ट्रक से टकरा गई।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में बड़ा हादसा: ठाणे में ट्रक ने जीप को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत,जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने एसयूवी में फंसे चालक को सुरक्षित निकाल लिया।
एसयूवी के चालक और चार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें ठाणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने बताया कि उनमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें मुंबई के अस्पतालों में भर्ती कराया गया ।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Accident : गुजरात जा रही कार पालघर में ट्रक से टकराई, तीन लोगों की मौत, चार अन्य घायल