Maharashtra : नवी मुंबई में निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक व्यक्ति से ‘कोला नट्स’ खरीद योजना में अच्छे मुनाफे का वादा कर कथित तौर पर 24.05 लाख रुपये ठग लिये गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी
निवेश के नाम पर व्यक्ति से 24 लाख की धोखाधड़ी


ठाणे: महाराष्ट्र में नवी मुंबई के एक व्यक्ति से ‘कोला नट्स’ खरीद योजना में अच्छे मुनाफे का वादा कर कथित तौर पर 24.05 लाख रुपये ठग लिये गये।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘कोला नट’ में भरपूर मात्रा में कैफीन होता है और इसका सेवन केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के लिए उत्तेजक का काम करता है।

यह भी पढ़ें: कारखाने में आग लगने से दो लोगों की दम घुटने से मौत

यह भी पढ़ें | Navi Mumbai: ऑनलाइन धोखाधड़ी में व्यक्ति ने 10.13 लाख रुपये गंवाए, चार के खिलाफ मामला दर्ज

खारघर इलाके के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया और कथित तौर पर ब्रिटेन की एक फार्मा कंपनी का फर्जी व्यापार समझौता पेश किया।

नवी मुंबई साइबर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जालसाजों ने पीड़ित को ‘कोला नट्स’ की खरीद की एक योजना में निवेश करने का लालच दिया और अच्छे मुनाफे का वादा किया।

यह भी पढ़ें: अमरावती से अयोध्या पहुंचा कुमकुम युक्त चांदी का कलश, जानिये इसकी खास बातें 

यह भी पढ़ें | Cyber Crime In Mumbai: नवी मुंबई के व्यक्ति से 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी, चार लोगों पर मामला दर्ज

पीड़ित ने पिछले चार-पांच महीने में आरोपी को 24,05,000 रुपये का भुगतान किया।

हालांकि, उसे वादे के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला और आरोपी गोलमोल जवाब देने लगे, जिसके बाद उसने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को सात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 419 (प्रतिरूपण द्वारा धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) और 34 (साझा इरादा) के तहत मामला दर्ज किया और इसकी जांच जारी है।










संबंधित समाचार