भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 13 लोगों की मौत, 25 घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में शनिवार को एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 25 लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
यह भीषण सड़क हादसा मुंबई-पुणे हाइवे पर हुआ। इस हाइवे पर बोरघाट में एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: ट्रक की टक्कर से पलटी छात्रों से भरी बस, दो लोगों की मौत, 35 घायल
पुलिस ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुणे से मुंबई जा रही निजी बस पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंग्रोवा मंदिर के पास खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि बस में करीब 45 यात्री थे। घायलों को निकटवर्ती अस्पताल ले जाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल: नहर में गिरी यात्रियों से भरी बस.. 6 लोगों की मौत, 22 घायल
रायगढ़ एसपी सोमनाथ घार्गे ने मीडियो को बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तत्काल ही बचाव का काम शुरू कर दिया गया।