Maharashtra: जौहरी का करोड़ो रुपये का सोना और नकदी चोरी, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक जौहरी का कथित तौर पर 2.08 करोड़ रुपये का सोना और नकदी चोरी हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जौहरी का करोड़ो रुपये का सोना और नकदी चोरी, जांच में जुटी पुलिस(फाइल)
जौहरी का करोड़ो रुपये का सोना और नकदी चोरी, जांच में जुटी पुलिस(फाइल)


महाराष्ट्र: रायगढ़ जिले में एक जौहरी का कथित तौर पर 2.08 करोड़ रुपये का सोना और नकदी चोरी हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: ठाणे पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया, चोरी की 18 मोटरसाइकिल बरामद

उन्होंने बताया कि यह घटना 28 मार्च को हुई, जब जौहरी हैदराबाद से मुंबई जा रहा था और उसकी बस एक्सप्रेसवे पर रुकी थी।

यह भी पढ़ें | देश में अवैध तरीके से रह रहे 11 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, जानिये पूरे एक्शन के बारे में

खोपोली थाने के सहायक निरीक्षक राकेश कदम ने कहा, ‘‘जौहरी को कुछ समय बाद पता चला कि उसके बैग से 2.03 करोड़ रुपये का सोना और 5.15 लाख रुपये नकद गायब है। आरोपी की तलाश की जा रही है।’’










संबंधित समाचार