Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार की बड़ी घोषणा, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मिलेगा इलाज और ये सेवाएं, जानिये पूरी योजना

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज सहित स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

महाराष्ट्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तानाजी सावंत
महाराष्ट्र स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री तानाजी सावंत


मुंबई: महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी सरकारी अस्पतालों में इलाज सहित स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में बताया गया कि रक्त आपूर्ति को छोड़कर सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत मुहैया कराई जाने वाली चिकित्सा जांच, उपचार और अन्य सभी सेवाएं 15 अगस्त से मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें | सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा परीक्षण और उपचार मिलेगा निःशुल्क, जानिये इस राज्य सरकार की पूरी योजना

प्रस्ताव के मुताबिक, महाराष्ट्र के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने का निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की तीन अगस्त को हुई बैठक में लिया गया। अधिकारियों ने पूर्व में बताया था कि इस योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा संचालित 2,418 अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों पर मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया कि 2.55 करोड़ से अधिक लोगों ने इन सुविधाओं में मुफ्त उपचार प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: मंत्रालय के बाहर जहर खाने वाली महिला की इलाज के दौरान मौत










संबंधित समाचार