महाराष्ट्र: पत्नी, उसके दो भाइयों व ससुर की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के तिरजादा गांव में अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उनके पिता की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के तिरजादा गांव में अपनी पत्नी, उसके दो भाइयों और उनके पिता की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी गोविंद पवार को अपनी 28 वर्षीय पत्नी के चरित्र पर संदेह था और उसने मंगलवार रात खेत में रंभे (क्रोबार) से उस पर जानलेवा हमला किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद गुस्साए आरोपी ने खेत पर मौजूद पत्नी के एक भाई की भी हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पवार गांव में पत्नी के घर गया और वहां उसने ससुर पंडित घोसले (55) और दूसरे साले की भी हत्या कर दी। पत्नी के भाइयों की पहचान धन्यनेश्वर घोसले (33) और सुनिल घोसले (24) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
सरकारी अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर पर मरीज ने किया चाकू से हमला
अधिकारी के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि पवार ने गुस्से में पत्नी के परिजनों पर हमला किया है लेकिन हम जांच कर रहे हैं।
उन्होंने कहा,'' पवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह गांव से भागने का प्रयास कर रहा था।''
पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Rains: यवतमाल में बारिश से संबंधी घटनाओं में तीन लोगों की मौत, जानिये मौसम की ताजा स्थिति