महाराष्ट्र: मंदिर के पास पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर चार लोगों ने एक व्यक्ति को पीटा, मामला दर्ज
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पास पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चार लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान मंदिर के पास पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर 28 वर्षीय एक व्यक्ति की चार लोगों ने कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
खडकपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि कल्याण क्षेत्र के तिप्पन्ना नगर में एक देवी के मंदिर में एक स्थानीय उत्सव चल रहा था, जहां कुछ लोग ढोल बजा रहे थे। अधिकारी के अनुसार, इसी बीच रात करीब डेढ़ बजे कुछ लोगों ने मंदिर के पास आकर पटाखे फोड़ने शुरू कर दिए, जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ा। बाद में एक श्रद्धालु ने पटाखा फोड़ने वाले के पास जाकर इसका विरोध किया।
अधिकारी ने बताया कि पटाखे फोड़ने का विरोध करने पर गुस्साए लोगों ने श्रद्धालु को कथित तौर पर बुरी तरह पीटा और उसे पत्थर से भी मारा, जिससे उसके सिर में चोट आई।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: ठाणे में शिवसेना पदाधिकारी की पिटाई, 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज,जानिये पूरा मामला
उन्होंने बताया कि पीड़ित का स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया।
अधिकारी ने बताया, पीड़ित की शिकायत के आधार पर, चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) और धारा 34 (साझा मंशा) के तहत मामला दर्ज किया गया।
फिलहाल, इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र: भाजपा के पूर्व पदाधिकारी के खिलाफ महिला पुलिसकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज