Maharashtra: सियासी हलचल की अटकलों के बीच बोले NCP नेता शरद पवार- उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चलती रहेगी सरकार
महाराष्ट्र में सियासी हलचल की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं। इन अटकलों के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार का एक अहम बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी हलचल की अटकलें जोर पकड़ती जा रही हैं। यहां एकनाथ शिंदे के 'बागावती' रवैये के बाद अलग-अलग पार्टी और नेताओं द्वारा अलग-अलग तरह के दावे किये जा रहे हैं। इन सियासी अटकलों के बीच एनसीपी नेता शरद पवार का अहम बयान सामने आया है। शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महराष्ट्र सरकार चलती रहेगी।
सियासी हलचल के बीच महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कुछ विधायक पूरे जोश में हैं। उनका दावा है कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार खतरे में है और देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाएंगे।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: शिवसेना पर चुनाव आयोग के फैसले को लेकर शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को दी सलाह, जानिये क्या कहा
शरद पवार का यह बयान उद्धव ठाकरे और शिव सेना के लिए बेहद अहम हैं। इस बयान से साफ हो रहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार पर संकट के बादल छंटते जा रहे हैं।
इससे पहले 'बागी' एकनाथ शिंदे को लेकर खबर आई थी कि वे बैठक में शर्त रखेंगे कि उद्धव ठाकरे अब एनसीपी-कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी के साथ सरकार बनाएं।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे फेसबुक पर आये LIVE, कहा- इस्तीफा देने को तैयार, लेकिन MLA सामने आएं
महाराष्ट्र में सियासी हलचल के बीच बीजेपी विधायक ने कहा था कि राज्य में देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाएंगे।
महाराष्ट्र में सियासी हलचल सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने की वजह से हुआ है। उन्होंने पहले विधायकों के साथ मिलकर MLC चुनाव में क्रॉस वोटिंग की। इसका फायदा बीजेपी को मिला। फिर वह विधायकों के साथ गुजरात के सूरत चले गए। शिंदे का दावा है कि उनके साथ 26 विधायक हैं।