Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के नये सीएम के शपथग्रहण की तारीख आई सामने, जानिये पूरा अपडेट
महाराष्ट्र क नये मुख्यमंत्री को लेकर चल रही अटकलों के बीच नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपो

मुंबई: महाराष्ट्र का नये मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर सजेगा, इसको लेकर अटकलों का दौर जारी है। हालांकि इतना तय माना जा रहा है कि महाराष्ट्र का नया सीएम भाजपा का हो सकता है। सीएम चेहरे को लेकर जारी सस्पेंस के बीच महाराष्ट्र नई महायुती सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक 2 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक हो सकती है और इस बैठक में महाराष्ट्र के नये सीएम का नाम तय होगा।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Cabinet Expansion: महाराष्ट्र में आज फडणवीस कैबिनेट का विस्तार, 32 मंत्री ले सकते हैं शपथ
भाजपा सूत्रों का कहना है कि विधायक दल का नेता चुने जाने के एक दिन बाद 5 दिसंबर को नये मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण होगा।
इस बीच महायुती में शामिल शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से भी बड़ा बयान सामने आया है। शिंदे गुट ने महाराष्ट्र अगली नई सरकार में गृह विभाग की मांग रखी है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में आज हो सकता है सीएम का ऐलान
बता दें कि एकनाथ शिंदे पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीएम पद को लेकर उनकी तरफ से कोई अड़चन नहीं है और इस मामले पर पीएम मोदी का जो भी फैसला होगा, उनको वो स्वीकार होगा। उन्होंने गत दिनों कुछ दह तक ये भी साफ कर दिया कि वे सीएम पद की रेस में नहीं है।