Cyber Crime: ऑनलाइन जालसाज ने महिला को दिया ये झांसा, जाल में फंसाकर ठगे पांच लाख रुपये, जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक महिला से एक अज्ञात ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 26 वर्षीय एक महिला से एक अज्ञात ऑनलाइन जालसाज ने नौकरी का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उनके मुताबिक, महिला ने पुलिस को बताया कि उसने चार जनवरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नौकरी का विज्ञापन देखा। जिस वेबसाइट पर विज्ञापन निर्देशित किया गया था, उसने नौकरी पाने से पहले कुछ शुरुआती भुगतानों की मांग की थी।
यह भी पढ़ें |
Child Marriage: परीक्षा में शामिल नहीं हुई छात्रा तो खुला बाल विवाह का मामला, 200 बारातियों पर केस, पढ़ें चौकाने वाली रिपोर्ट
महिला ने अगले छह दिनों में कुल 5,38,173 रुपये का भुगतान किया। लेकिन जब उसने दिए गए नंबरों पर संपर्क किया तो कोई जवाब नहीं मिला।
ठगे जाने का अहसास होने पर महिला ने शहर के चीतलसर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: डांस देखने आए दर्शकों ने पार की सारी हदे, आखिर में पुलिस को उठाना पड़ा ये कदम
पुलिस ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आगे की जांच जारी है।