Maharashtra: ठाणे में पुलिस ने 9.35 करोड़ रुपये के कीमती सामान मालिकों को लौटाए

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने चोरी, डकैती और अन्य अपराधों के मामलों में बरामद 9.35 करोड़ रुपये का कीमती सामान उनके मालिकों को लौटा दिए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ठाणे में पुलिस ने 9.35 करोड़ रुपये के कीमती सामान मालिकों को लौटाए
ठाणे में पुलिस ने 9.35 करोड़ रुपये के कीमती सामान मालिकों को लौटाए


ठाणे:  महाराष्ट्र के ठाणे शहर में पुलिस ने चोरी, डकैती और अन्य अपराधों के मामलों में बरामद 9.35 करोड़ रुपये का कीमती सामान उनके मालिकों को लौटा दिए। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) डॉ. महेश पाटिल ने बताया कि ठाणे शहर, भिवंडी और वागले एस्टेट मंडल में सेंधमारी, डकैती, चोरी, धोखाधड़ी, चेन छीनने और अन्य अपराधों से जुड़े मामलों में बरादम कीमती सामान उनके मालिकों को वापस कर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | Crime News: अखिरकार पकड़ा गया पिता की हत्या का आरोपी बेटा, जानें पूरा मामला

ठाणे के पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सोमवार को यहां आयोजित एक समारोह में शिकायतकर्ताओं को सामान सौंपे।

पुलिस के अनुसार, लौटाए गए सामान की कीमत करीब 9.35 करोड़ रुपये थी।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में जेल से फरार हुआ कैदी, मामला दर्ज

उन्होंने बताया कि 1.07 करोड़ रुपये नकद, 2.20 करोड़ रुपये मूल्य का सोना, 2.97 करोड़ रुपये के वाहन और अन्य सामान लौटाए गए।

 










संबंधित समाचार