Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फिर देखने को मिल सकती सियासी उठा-पठक, दिसंबर में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल दिसंबर में होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चंद्रपुर (महाराष्ट्र): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को दावा किया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के मध्य में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस साल दिसंबर में होंगे।

इससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में हुए थे।

यह भी पढ़ें | वेणुगोपाल का दावा: जल्द ही गिर जाएगी भाजपा की ‘अवैध’ सरकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, विपक्ष के नेता ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी अपने करीबी उद्योगियों को लाभ पहुंचाने के लिए जंगल से जुड़े कानूनों में बदलाव कर रही है।

उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा 2024 के आम चुनावों में अपने फायदे के लिए सांप्रदायिक तनाव को बढ़ाएगी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Politics: 'जब हम साथ बैठेंगे तो फैसला हो जाएगा...', विधानसभा चुनाव पर शरद पवार के बयान पर कांग्रेस का आया रिएक्शन

वडेट्टीवार ने दावा किया कि पार्टी को कम समय में चुनाव जीतने के लिए क्रिकेट के टी20 खिलाड़ी की तरह के खिलाड़ी की जरूरत थी इसलिए उन्हें इस पद के लिए चुना गया।

वडेट्टीवार राज्य में कांग्रेस के एकमात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें दूसरी बार प्रतिपक्ष बनाया गया है।










संबंधित समाचार