Maharashtra: हिंसक झड़प के बाद सतारा पुलिस की चौकसी जारी, इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद
महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुसेसावली गांव में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पुणे: महाराष्ट्र के सतारा जिले के पुसेसावली गांव में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा में एक व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस गांव में कानून व्यवस्था की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हिंसा के बाद निलंबित इंटरनेट सेवाएं बुधवार शाम तक बहाल होने की संभावना है।
सोशल मीडिया पर एक 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर रविवार रात पुसेसावली गांव में दो गुट आपस में भिड़ गये थे। पुलिस ने बताया था कि दंगाइयों ने कुछ घरों और वाहनों में आग लगा दी।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसक विरोध-प्रदर्शन, भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने किया बल प्रयोग
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के मुताबिक हिंसा में एक व्यक्ति मारा गया था जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गये थे।
जिला प्रशासन के मुताबिक, गांव के हालात अभी नियंत्रण में हैं तथा वहां पुलिस बल तैनात है। हिंसा के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र जिले में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थी।
इंटरनेट सेवा की बहाली संबंधी सवाल के जवाब में जिला कलेक्टर जितेंद्र डूडी ने कहा कि बुधवार शाम तक इसके बहाल होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।