Maharashtra: ठाणे पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 24 मोबाइल भी किए बरामद

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ठाणे  पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार
ठाणे पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 24 मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार काशीमीरा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संदीप कदम ने पीटीआई-भाषा को बताया कि हाल के दिनों में यहां सार्वजनिक स्थानों और लोगों के घरों से मोबाइल फोन चोरी होने की कई शिकायतें मिली हैं।

यह भी पढ़ें | लाखों रुपये के मादक पदार्थ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि पुलिस की एक जांच टीम ने सीसीटीवी फुटेज के अलावा तकनीकी और खुफिया जानकारी के आधार पर शनिवार को ठाणे शहर में दो आरोपियों को पकड़ लिया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से पिछले दो दिनों में चोरी किए गए 24 मोबाइल फोन जब्त किए, जिनकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र: 3.6 लाख रुपये मूल्य के मादक के साथ तस्कर गिरफ्तार










संबंधित समाचार