Maharashtra: जिस 4 साल की बेटी को जरूरत थी प्यार की उसी के पिता और चाचा ने मिलकर दीवार पर पटका, मामला दर्ज

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने चार साल की एक बच्ची को बार-बार पीटने और उसके हाथों को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बच्ची को बार-बार पीटने के आरोप पिता और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज
बच्ची को बार-बार पीटने के आरोप पिता और चाचा के खिलाफ मामला दर्ज


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने चार साल की एक बच्ची को बार-बार पीटने और उसके हाथों को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | भिवंडी में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन नाले में गिरी ऑटो रिक्शा, तीन महिलाओं की मौत, चार जख्मी

अधिकारी ने बताया ‘‘सितंबर 2022 से जून 2023 के बीच तीनों आरोपियों ने बच्ची को घर का काम करने के लिए मजबूर किया और बार-बार उसे पीटा। हाल ही में, उन्होंने शांति नगर इलाके में अपने घर में बच्ची को दीवार पर जोर से फेंका जिससे उसके हाथों पर गंभीर चोट आई।’’

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता अबुजर खान और उसके दो भाइयों जैद तथा जियाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 325 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा मंशा) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र के ठाणे में यौनकर्मी की हत्या










संबंधित समाचार