Maharashtra Train Accident: ट्रेन में कैसे फैली अफवाह? पुष्पक एक्सप्रेस के कई यात्रियों की मौत, जानिये रेलवे का बयान

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। परांडा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा
महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा


जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। परांडा स्टेशन के पास पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलने के बाद अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग की और ट्रेन से कूदना शुरू कर दिया। इसके बाद यात्री दूसरे ट्रैक पर आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए।

इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि कई यात्री घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Fatehpur News : ट्रेन हादसे में अज्ञात व्यक्ति की मौत,जानिया पूरा मामला

मध्य रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से लखनऊ जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के एक कोच में आग लगने की अफवाह के बाद पचोरा स्टेशन के पास चेन पुलिंग की गई। ट्रेन रुकने से पहले अफरातफरी में यात्रियों ने उतरना शुरू कर दिया। 

यह भी पढ़ें | यूपी के बहराइच में रेलगाड़ी से कटकर टाइगर की दर्दनाक मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता स्वप्निल नीला ने कहा कि पुष्पक एक्सप्रेस के कुछ यात्री नीचे उतर गए और सामने से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। मंडल रेल प्रबंधक भुसावल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। रेलवे की मेडिकल टीम, रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।










संबंधित समाचार