महाराष्ट्र: विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात से 20 दिसंबर तक
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मुंबई: महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जायेगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में इस सत्र का आयोजन किया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
महाराष्ट्र में जेल से फरार हुआ कैदी, मामला दर्ज
यहां राज्य विधानमंडल परिसर, ‘विधान भवन’ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सात दिसंबर को शुरू होगा और 20 दिसंबर को समाप्त होगा।’’
उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के मुताबिक, सत्र में 10 कार्य दिवस होंगे।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra: पुणे में भारी बारिश के बाद जलभराव, 12 की मौत
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विपक्षी दलों द्वारा मराठा आरक्षण, बेमौसम बारिश, राज्य में निवेश और अन्य मुद्दों पर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने की उम्मीद है।