महराजगंज: चीनी मिल में घटतौली से किसान उग्र, हंगामे के बाद पुलिस तैनात

डीएन संवाददाता

सिसवा आईपीएल चीनी मिल पर क्षेत्र के किसानों ने गन्ना तौल कराया तो मिल की चोरी पकड़ी गयी। घटतौली से गुस्साये किसानो ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना के बाद सिसवा थाना चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

घटतौली से किसान उग्र
घटतौली से किसान उग्र


महराजगंज: सिसवा आईपीएल चीनी मिल पर घटतोली का बड़ा मामला सामने आया है। घटतौली को लेकर किसानों ने यहां जमकर हंगामा किया। किसाने में मिल संचालक के खिलाफ भारी आक्रोश और गुस्सा है। किसानो के हंगामे के बाद मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें | सिसवा आईपीएल चीनी मिल बंद होने से किसानों में बढ़ा आक्रोश, जानें ये बड़ा मामला

जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के किसान जब आईपीएल चीनी मिल पहुंचे तो उन्होंने गन्ना तौल कराया। गन्ना तौल के दौरान घटतौली का मामला सामने आया और मिल की चोरी पकड़ी गयी। जिसके बाद मौके पर मौजूद किसान उग्र हो गये। इसके बाद किसानो चीनी मिल के खिलाफ जमकर हंगामा किया।

किसानो के हंगामे की सूचना के बाद सिसवा थाने चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बड़ी मुश्किल के बाद उग्र किसानो को शांत कराया। तनाव बढ़ने की आशंका के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनेत है।

यह भी पढ़ें | UP: गेहूं की फसल पर बिजली के तारो से निकली चिंगारी का कहर, 30 एकड़ फसल हुई जलकर खाक

किसानों का कहना है कि जब तक मामले की जांच नहीं होती और दोषी चीन मिल के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जाती तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे।
 










संबंधित समाचार