Maharashtra: शिरडी जा रही बस भीषण हादसे का शिकार, 10 लोगों की मौत, 40 घायल

डीएन संवाददाता

महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नासिक में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नासिक में बस हादसे में 10 लोगों की मौत
नासिक में बस हादसे में 10 लोगों की मौत


नासिक: महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नासिक में बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में 10 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 7 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं। बस में सवार सभी यात्री साईं बाबा के दर्शन करने शिरडी जा रहे थे। कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही, जिस कारण मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

इस सड़क हादसे में घायल लोगों को सिन्नार के ग्रामीण अस्पताल और यशवंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें | Road Accident: पुणे-नासिक हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार SUV ने 17 महिलाओं को कुचला, 5 की मौत

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना मुंबई से करीब 180 किलोमीटर दूर नासिक की सिन्नार तहसील में पठारे शिवर के पास सुबह करीब सात बजे हुई। अधिकारियों ने कहा कि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है, जांच चल रही है।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक टक्कर इतनी तेज थी कि बस और ट्रक दोनों ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में मौतों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident: बुलढाणा में बस पुल से नीचे गिरी, दो की मौत, 20 से अधिक घायल










संबंधित समाचार