Uttar Pradesh: महोबा में खनन के दौरान रेत का टीला ढहा, एक श्रमिक की दबकर मौत
उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक मोरंग खदान में खनन के दौरान रेत का टीला ढह जाने से उसमें दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार को देर रात एक मोरंग खदान में खनन के दौरान रेत का टीला ढह जाने से उसमें दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महोबा में रेत का टीला ढहा, श्रमिक की मौत
पुलिस उपाधीक्षक उमेश चंद्रा ने शनिवार को बताया कि घटना सिकंदरा मौजा अंतर्गत बर्मा नदी में मोरंग खदान की है। जहां कुछ मजदूर मध्य रात्रि के समय बालू खनन कर वाहन लोड कर रहे थे। इसी दौरान यहां एक स्थान पर मौजूद रेत का बड़ा टीला अचानक ढह गया। जिससे वहां कार्यरत एक श्रमिक उसकी चपेट में आ गया और मलबे में दब गया।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: महोबा में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत
घटना के वक्त चारों ओर अंधेरा होने के कारण कोई उसे देख नहीं सका। तड़के बालू समेटते समय मजदूर का शव निकलने से मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की। (वार्ता)