महराजगंज: सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर कमिश्नर, डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण

डीएन ब्यूरो

साल के शुरूआती दिन 1 जनवरी को पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंदन चापि के बरहवा नर्सरी में मुख्यमंत्री योगी के हाने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का आज भी जायजा लिया गया। आज कमिश्नर अनिल कुमार,डीएम और एसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिये।

 कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते कमिश्नर अनिल कुमार
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते कमिश्नर अनिल कुमार


महराजगंज: पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंदन चापि के बरहवा नर्सरी में मुख्यमंत्री योगी 1 जनवरी को वन टांगिया की ग्राम सभा के लोगों को राजस्व ग्राम का प्रमाण पत्र वितरण करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर प्रशासन काफी सर्तक है और इसकी जोरदार तैयारियों की जा रही है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज के डीएम डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE: बाढ़ के कारण 5 दिन के लिए जिले के सभी स्कूल-कालेज बंद

पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा चंदन चापि के बरहवा नर्सरी मे 1 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में वन टांगिया की ग्राम सभा के लोगों को राजस्व ग्राम का प्रमाण पत्र भी वितरण करेंगे। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक तनाव, डीएम और एसपी मौके पर

इस दौरो को मद्देनजर रखते हुए आज कमिश्नर अनिल कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और कई निर्देश भी दिये। कमिश्नर के साथ महराजगंज के जिला अधिकारी, पुलिस अधिक्षक, सीओ सदर, पनियरा थानाध्यक्ष के अलावा भारी संख्या में प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
 










संबंधित समाचार