किसानों के प्रदर्शन के बाद गडौरा चीनी मिल भुगतान को लेकर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने की गन्ना आयुक्त से मुलाकात

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के सिसवा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल ने गडौरा चीनी मिल भुगतान को लेकर लखनऊ में गन्ना आयुक्त से मुलाकात की। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..

गन्ना आयुक्त से मुलाकात करते सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल
गन्ना आयुक्त से मुलाकात करते सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल


महराजगंज: गडौरा चीनी मिल के गन्ना किसानों के करोड़ों रूपए बकाया मूल्य भुगतान की मांग को लेकर सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने प्रदेश के गन्ना आयुक्त से लखनऊ में मुलाकात की। जिस पर गन्ना आयुक्त ने विधायक को अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: विधायक ने बांटी नई ड्रेस, खिल उठे बच्चों के चेहरे

विधायक प्रेमसागर पटेल ने कहा- मेरे किसान भाइयों नववर्ष की शुभकामनाएं। उन्होने कहा कि मैंने लखनऊ में गन्ना कमिश्नर से गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर अनुरोध किया है। लेकिन मिल मालिक गन्ना उधार लेना चाह रहा है।

यह भी पढ़ें | Irfan Solanki Video: महराजगंज जिला जेल में बंद विधायक इरफान सोंलकी से मिलने पहुंचा परिवार, देखिये मुलाकात का खास वीडियो

विधायक प्रेमसागर पटेल ने सभी किसानों से अनुरोध किया कि सभी लोग गन्ना सेन्टर पर दें। खेत मे गन्ना न रोके, अन्य मिल भुगतान नहीं रोकेंगे। गन्ना तौल मशीन लगने दें, जिससे सेन्टर चालू हो सके। गडौरा का चीनी मिल चलाने के लिए सरकार अब चीनी मिल अधिग्रहण की प्रक्रिया हो रही है, जिससे मिल चालू हो सके।
 










संबंधित समाचार