महराजगंज: जौनपुरी गायक पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने का आरोप, आक्रोशित हुए युवा

डीएन संवाददाता

जौनपुरी गायक अजय लाल यादव पर संगीत के नाम पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने को लेकर ब्राह्मण समाज के लोगों में व्यापक आक्रोश है। गुस्साये लोगों ने शनिवार को एएसपी से मुलाकात की और गायक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

एएसपी को ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोग
एएसपी को ज्ञापन देने पहुंचे ब्राह्मण महासभा से जुड़े लोग


महराजगंजः जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने जौनपुरी गायक अजय लाल यादव पर गाने के नाम पर अश्लीलता और जातिवाद फैलाने का बड़ा आरोप लगाया है। भोजपुरी गाने में अश्लीलता परोसने और जातिबोधक शैली इस्तमाल करने को लेकर जिले के ब्राह्मणों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले गायक अजय लाल यादव के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक को अपनी शिकायत सौंपी है और कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वर्षों से क्षतिग्रस्त विद्यालय बना जानवरों का बसेरा

 

जौनपुरी गायक अजय लाल के खिलाफ जिले के ब्राह्मणों ने अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले संघ के जिला अध्यक्ष धीरज तिवारी के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और कला व गीत के नाम पर अपमान जनक टिप्पणी की शिकायत कर डाली।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: पॉलीथीन के खिलाफ एसडीएम और कोतवाल ने मारा छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप

महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गयी तो ब्राह्मण महासभा इस अपमान के लिए सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष बलराम दूबे समेत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित रहे।

 










संबंधित समाचार