महराजगंज: बिजली कटौती की समस्या से जनता परेशान

डीएन संवाददाता

महराजगंज: बिजली कटौती की समस्या से त्रस्त लोग शिकायत लेकर पहुंचे बैकुंठपुर पावर स्टेशन तो पुलिस ने उल्टे दबंगई दिखाते हुए जेल भेजने की धमकी दे डाली। इसके बाद लोगों में भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..



महराजगंज: बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं। जिले में लगातार 16 अगस्त से ही बिजली कटौती चल रही है। जिसके बाद आक्रोशित लोग बिजली की समस्या के निदान लिए बैकुंठपुर पावर स्टेशन पहुंचे लेकिन पुलिस ने दबंगई दिखाते हुए लोगों को जेल भेजने की धमकी दी, जिससे लोगों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: शराब व्यवसायी ने उजागर की पुलिस कर्मियों की काली करतूत, एसपी से शिकायत

डाइनामाइट न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक शिव नगर स्थित ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से वहां मोबाइल ट्रांसफार्मर कल लगवाया था तो लोगों को उम्मीद जगी थी कि उनकी समस्या का निदान हो चुका है लेकिन उसके लग जाने के बाद भी बिजली कटौती की समस्या का समाधान नही हो पाया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: वाहन संचालकों की मनमानी से होता ट्रैफिक जाम, जनता रहती परेशान

बीती रात बैकुंठपुर पावर स्टेशन जाकर लोगों ने कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो वहां पुलिस भी पहुंच गई और लोगों को जेल भेजने की धमकी दे डाली।










संबंधित समाचार