महराजगंज: सम्पूर्ण समस्या समाधान दिवस डीएम-एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और और संबंधित अधिकारियों को उनके निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर भारी तादाद में फरियादी अपनी शिकायतें पहुंचे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
महराजगंज: सम्पूर्ण समस्या समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधन के निर्देश दिये। इस मौके पर सदर एसडीएम सत्यम मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: एससी/एसटी एक्ट के खिलाफ युवाओं का प्रदर्शन, सरकार पर भेदभाव का आरोप
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: समाधान दिवस पर एसडीएम ने ली लेखपालों क्लास, दी सख्त हिदायतें
जिले में मंगलवार को आयोजित समस्या समाधान दिवस के मौके पर भारी संख्या में पहुंचे फरियादियों ने तरह-तरह की शिकायतों से अधिकारियों को अवगत कराया। कई ऐसे भी फरियादी मौके पर पहुंचे, जिनकी अभी तक पिछली समस्याओं का समाधान नहीं हुआ था, जबकि उनकी सुनवाई के निर्देश दे दिये गये थे।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: वर्षों से क्षतिग्रस्त विद्यालय बना जानवरों का बसेरा
इस मौके पर आयुर्वेद व यूनानी डॉक्टरों की टीम द्वारा एक स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई लोगों का हेल्थ चेक किया गया।
फरेन्दा तहसील सभागार में तहसील दिवस पर एसडीएम फरेन्दा द्वारा फरियादियों की जन समस्याओं को सुना गया। इस मौके पर 76 में 2 समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि अन्य समस्याओं को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को भेजा गया।