Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा ने खाली किया सरकारी बंगला, अधिकारियों को सौंपी चाबियां
संसद से निलंबित की गई टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में लोक सभा से निलंबित की गई टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा ने शुक्रवार को दिल्ली में अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया। उन्होंने अधिकारियों को चाबियां सौंपी।
यह भी पढ़ें |
Mahua Moitra: महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पेश, लोकसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश, TMC का भारी हंगामा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरकारी बंगला खाली करने के नोटिस के खिलाफ महुआ मोइत्रा इस मामले को लेकर अदालत पहुंची थी लेकिन अदालत से उन्हें कोई राहत नहीं मिली, जिसके बाद महुआ को सरकारी बंगला खाली करना पड़ा।
यह भी पढ़ें |
Cash-for-query Row: ‘पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने’ के आरोपों पर जानिये महुआ मोइत्रा का ये नया बयान
इससे पहले संपदा निदेशालय का एक दल महुआ के सरकारी बंगले पर पहुंचा था। अफसरों की यह टीम बंगला खाली कराने पहुंची थी। महुआ ने बंगला खाली कर अफसरों को चाबियां सौंप दीं।