मैनपुरी: बाबा ने किया पथरी का अनोखा इलाज, मुंह से निकाली पथरी
मैनपुरी में एक बाबा द्वारा पथरी का इलाज किया जा रहा हैँ, जिसमे बाबा पेट की पथरी को अपने मुंह से चूसकर बाहर निकालता देखा जा सकता हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: अक्सर आपने दवाइयों (Medicine) और ऑपरेशन (Operation) से बीमारियों (Diseases) का इलाज (Cure) देखा और सुना होगा लेकिन आज हम आपको दिखाते हैं कैसे मेडिकल साइंस को चुनौती देते हुए पाखंड का ऐसा खेल खेला जा रहा है जिसको देखकर आप सभी हैरान हो जाएंगे।
मैनपुरी (Mainpuri) में एक बाबा (Baba) द्वारा पथरी (Stone) का इलाज किया जा रहा है, जिसमें बाबा पेट (Stomach) की पथरी को अपने मुंह (Mouth) से चूसकर बाहर निकालता देखा जा सकता है। जिसके पास दर्जनों की संख्या में लोग दूर-दूर दूर से आकर पथरी का इलाज कराते हैं।
मुंह से निकाली पथरी
घिरोर थाना क्षेत्र के नगला गुलालपुर में पिछले कई दिनों से एक बाबा लगातार लोगों का इलाज कर रहा था, जिसमें पथरी, भूत-प्रेत जैसी बीमारियाँ शामिल हैं। बाबा का कारनामा महिला हो या पुरुष, जिसके भी पथरी होती है, वो बाबा नाभि को चूसकर कर पथरी बाहर निकालता है। बाबा कहाँ का रहने वाला है, किसी को पता नहीं है।
कुछ दिनों से भगत मैनपुरी के नगला गुलालपुर में बने एक मंदिर पर पहुंचा और पर पहुंचकर वहां के ग्रामीणों को अपनी विशेषताओं के बारे में बताया, जिससे वहां के लोगों ने उसे वहां पर रहने की जगह दी। गांव में रहकर बाबा लगातार अंधविश्वास फैला रहा है। इसी तरह लोग बाबा को अलग-अलग स्थान पर बुलाते हैं और बाबा वहाँ पहुँचकर अपने अंधविश्वास की दुकान खोल लेता है।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: महिला कोंस्टेबल की कोतवाली में वर्दी में रील वायरल
बाबा हुआ गायब
पथरी जैसी बीमारी, जिसके इलाज के लिए लोग हजारों रुपये खर्च करते हैं, तो ये बाबा बिना किसी पैसे और बिना चीरफाड़ किए पथरी को अपने मुख से बाहर निकालने का दावा करता है। लोग अपनी श्रद्धा से बाबा को दान देते हैं। तो वहीं जानकारी से पता चला कि एक महिला जो पथरी की समस्या से पीड़ित थी, अपने पति के साथ गुलालपुर पहुंची। पीड़ित महिला को पांच पथरी निकालने के बाद बाबा पीड़ित महिला के पति के साथ कहीं चला गया, उसके बाद अभी तक बाबा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
बाबा सोशल मीडिया पर वायरल
बाबा द्वारा पथरी निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। मैनपुरी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बाबा द्वारा पथरी के इलाज का वीडियो देखने के बाद इस पर आपत्ति जताते हुए बाबा पर अंधविश्वास फैलाने काआरोप आरोप लगाया, साथ ही मरीज के घर वालों को बाबा का विरोध करने की नसीहत दी।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: कांवड़ियों द्वारा पिटाई के बाद सोनू की इलाज के दौरान मौत
अंधविश्वास से बचे
लोग अक्सर कम जानकारी होने की वजह से और अंधविश्वास के चलते इस तरह के बाबा के बहकावे में आ जाते हैं। जरूरत है इस तरह के अंधविश्वास से बचने की और सतर्क रहने की।