यूपी: मैनपुरी बस हादसे में 17 लोगों की मौत, 35 से ज्यादा घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी जिले में एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे 17 लोगों की मौत हो गई जबकि 35 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज जारी है।  इन घायलों में से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर राजेश भारती समेत पांच बदमाशों को किया मुठभेड़ में ढ़ेर

यह भी पढ़ें | मैनपुरी में युवक ने परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोगों की हत्या की, फिर गोली मारकर खुदकुशी की

बताया जा रहा है कि यह बस राजस्थान के जयपुर से गुरसहायगंज के लिए जा रही थी। इसी दौरान अनिययंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हो गया है। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। 

क्रेन की सहायता से बस को रोड से हटाया जा रहा है। साथ ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर काफी शोक व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने घायलों का समुचित उपचार कराने  के निर्देश  दिए हैं। 

यह भी पढ़ें | मैनपुरी में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत










संबंधित समाचार