मैनपुरी: पुलिस ने निकाली हिस्ट्रीशीटर की ढोल मजीरों के साथ परेड
मैनपुरी जिला प्रशासन के आदेश पर मैनपुरी पुलिस ने ढोल बाजे बजाकर हिस्ट्रीशीटर को जिला बदर की कार्यवाही की जिले की सीमा से किया बाहर कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: जिला प्रशासन के आदेश पर मैनपुरी पुलिस (Mainpuri Police) ने ढोल बाजे बजाकर हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) को जिला बदर (District Banishment) की कार्यवाही की जिले की सीमा से बाहर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हिस्ट्रीशीटर को दूसरी जिले की सीमा में छोड़कर जिले में 6 माह नहीं आने की हिदायत (Warning) भी दी गयी हैं।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: पुलिस मुठभेड़ में 25000 रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
हिस्ट्रीशीटर की परेड निकाल किया जिला बदर
जनपद मैनपुरी के घिरोर थाना (Ghiror Police Station) क्षेत्र के गांव के रहने वाले एक जिला बदर आरोपी को पुलिस (Police) ने उसके घर जाकर ढोल मजीरे (Drum Cymbals) और अनाउंसमेंट करके उसको गांव में घुमा कर जनपद मैनपुरी की सीमा से बाहर छोड़ने का काम किया है। पुलिस ने उसको हिदायत दी है कि उसको जिला बदर किए गए समय के अंदर जनपद मैनपुरी में दिखना नहीं चाहिए नहीं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि गांव में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से काफी भीड़ जमा हो गई। ऐसा लग रहा हो कि जैसे किसी की बारात निकाली जा रही हो। फिलहाल इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी: मंत्री और MLA की फोटो लगी JCB से अवैध खनन, पुलिस ने लिया ये बड़ा एक्शन
मामला घिरोर थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर (Shahjahanpur Village) से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी हिस्ट्री शीटर श्रीनिवास उर्फ पोहपी (Srinivas alias Pohpi) को उसकी अपराधिक हिस्ट्री को देखते हुए उसको जिलाधिकारी मैनपुरी ने 27/82024 को जिला बदर करने के आदेश निर्देश दिए गए थे। जिन निर्देशों का पालन करते हुए घिरोर थाना पुलिस ने अपनी पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचकर श्रीनिवास उर्फ पोहपी के जिला बदर की कार्रवाई की गई। जिस कार्रवाई मे मुनादी करते हुए ढोल बाजे के साथ उसको समीप के जनपद फिरोजाबाद के थाना अराव की सीमा में छोड़ा गया