मैनपुरी: सपा नेता के मैरिज होम पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर तेज प्रताप यादव ने दिया बड़ा बयान
यूपी के करहल विधान सभा में रविवार को सपा नेता के मैरिज होम पर चले बुलडोजर को लेकर तेज प्रताप यादव ने बयान दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: रविवार को सपा नेता के मैरिज होम पर चले बुलडोजर के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने की नीयत से बुलडोजर की कार्रवाई की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने कहा कि करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के इस्तीफा के बाद खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव होना है लिहाजा इस प्रकार की कार्रवाई समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं को दबाने का एक प्रयास है।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Poll: मैनपुरी से डिंपल की जीत को लेकर पूर्व MP तेज प्रताप यादव का बड़ा दावा, देखिये ये खास बातचीत
जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव ने कहा कि करहल में चुनाव है इससे पहले भी चुनाव में सपा के कार्यकर्ताओं को सरकार ने दबाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रशासन से कागज भी प्रस्तुत किए थे। हाइकोर्ट का स्टे भी था । उसके बावजूद भी दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की गई ताकि चुनाव में इसका असर देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि करहल में समाजवादी पार्टी के चेयरमैन है। जिनका आसपास के क्षेत्र में प्रभाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा चाहती है कि वह चुनाव में सक्रिय न हो पाए और लोगों के डर ओर भय का माहौल व्याप्त रहे इसलिए यह कार्यवाई की गई है।
यह भी पढ़ें |
Karhal Bypoll: प्रचार के अंतिम दिन तेज प्रताप यादव ने दिखाई ताकत, चुनाव के लिये किया ये काम
उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से सारे नियम और कानून की धज्जियां उड़ाकर मनमर्जी काम कर रही है।