मैनपुरी: युवक ने एसपी आफिस के सामने किया आत्मदाह का प्रयास, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मैनपुरी में एक युवक ने एसपी कार्यालय के बाहर केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के एसपी कार्यालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सरेआम एक युवक ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बाहर अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। युवक को जैसे-तैसे काबू किया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक कथित तौर पर हत्या के एक मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से आहत था।

परिवार ने लगाया हत्या का आरोप 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में दिनदहाड़े हत्या, गरीब को गोली मारकर जलाई झोपड़ी, गांव में तनाव

पीड़ित परिवार ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर की शाम 4 बजे उदनाडांडा गांव के कुछ लोगों ने मृतक अजय उर्फ अंशु को खेत पर पानी लगाने के बहाने बुलाया। इसके बाद अजय घर पर नहीं पहुंचा। परिवार को अगली सुबह जानकारी हुई कि अजय का शव बाबुल के पेड़ पर लटका हुआ मिला है। परिवार का आरोप है कि गांव के उपेंद्र, भूपेंद्र, आकाश और राघवेंद्र ने अजय को शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी। 

बंटी ने पुलिस पर लगाए आरोप 

आत्मदाह की कोशिश करने वाले बंटी ने बताया कि "हमने थाने के 20 बार चक्कर लगाए, लेकिन पुलिस ने हमारी एक भी नहीं सुनी। न मुकदमा लिखा, न कोई कार्रवाई की। अब हमें मजबूर होकर आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा।"

यह भी पढ़ें | Raebareli: दवा व्यवसायी ने पत्रकारों पर लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप, जानें पूरा मामला

घटना पर बोले एसपी मैनपुरी

एसपी मैनपुरी राहुल मिठास ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 










संबंधित समाचार