कासगंज में बड़ा हादसा, चलती कार बनी आग को गोला, मथुरा दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कासगंज में चलती कार में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार में आग लगने से बड़ा हादसा
कार में आग लगने से बड़ा हादसा


कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज में शुक्रवार को चलती कार में आग लगने से भीषण हादसा हो गया। जहां एक ही परिवार के दो लोगों की झुलस कर मौत हो गई है, जबकी एक शख्स की हालत गंभीर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हादसा शहर कोतवाली क्षेत्र के कासगंज बाईपास पर हुआ। बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के रफिया गंज निवासी आशीष यादव अपनी पत्नी और ढाई माह के बच्चे के साथ मथुरा जा रहे थे। 

यह भी पढ़ें | बलिया में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित गाड़ी पलटी, चार की मौत, एक गंभीर

बाईपास के पास कार में अचानक कार में आग लग गई। जिसमें तीनों लोग गाड़ी के अंदर ही बुरी तरह फंस गए। 

वहां से निकल रहे ट्रक चालकों ने देखा तो गाड़ी करके भागकर पहुंचे। उन्होंने जैसे तैसे तीनों को बाहर निकाला। लेकिन, तब तक मां-बेटे की मौत हो गई थी। जबकी मृतक महिला के पति आशीष की हालत नाजुक है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: शादी से लौटते वक्त बड़ा हादसा, सड़क पर तेज रफ्तार कार बनी आग का गोला

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशीष को जिला अस्पताल में भर्ती में कराया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के मुताबिक यह लोग मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे।










संबंधित समाचार