Bureaucracy: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बड़ी संख्या में IPS समेत 48 पुलिस अफसरों का तबादला

डीएन ब्यूरो

सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों का तबादला
बड़ी संख्या में आईपीएस अफसरों का तबादला


चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सरकार ने तत्काल प्रभाव से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और हरियाणा पुलिस सेवा के 48 अधिकारियों के पदस्थापन एवं स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें | IPS Transfer in UP: यूपी में कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले गये, 15 आईपीएस अफसरों का तबादला, देखिये पूरी सूची

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक आईपीएस अधिकारी अभिषेक जोरवाल को कैथल का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।

वहीं, वीरेंद्र विज को गुरुग्राम के डीसीपी/ट्रैफिक, और दीपक गहलावत को गुरुग्राम के डीसीपी (मुख्यालय) में स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज जनपद में आधा दर्जन पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिये किसको कहां मिली तैनाती

इसके अलावा हिमांशु गर्ग को रोहतक का एसपी बनाया गया है। जबकि गंगा राम पुनिया को हरियाणा महिला पुलिस बटालियन के कमांडेंट के अतिरिक्त प्रभार के साथ एसपी के रूप में हिसार स्थानांतरित किया गया है।










संबंधित समाचार