Maldives: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अगले सप्ताह करेंगे चीन की यात्रा

डीएन ब्यूरो

मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आठ से 12 जनवरी तक चीन की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू


बीजिंग:  मालदीव के नये राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आठ से 12 जनवरी तक चीन की यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां घोषणा की।

मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी माने जाने वाले मुइज्जू ने पिछले साल सितंबर में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में भारत के करीबी मित्र इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को हराने के बाद मालदीव के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। वहीं पूर्व राष्ट्रपति यामीन के 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति पद पर रहने के दौरान चीन के साथ घनिष्ठ संबंध थे, इसलिए मुइज्जू को चीन का मित्र बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Maldives: मालदीव की संसद में आपस में भिड़े सांसद, वोटिंग के दौरान जमकर हुई मारपीट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मुइज्जू चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर चीन की यात्रा कर रहे हैं। मुइज्जू के पूर्ववर्ती भारत के साथ व्यापक द्विपक्षीय संबंधों और मालदीव से निकटता को देखते हुए पहले भारत का दौरा किया करते थे, जिसके बाद चीन का नंबर आता था लेकिन हाल के दिनों में चीन ने मालदीव में कुछ प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश कर द्वीपीय राष्ट्र में अपना प्रभाव बढ़ाया है।

 

यह भी पढ़ें | भारत-मालदीव राजनयिक विवाद: मालदीव के राजदूत को तलब किया गया










संबंधित समाचार