गाजियाबाद में स्कूली छात्रा पर हमला करने को लेकर व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर तलवार से हमला करने के आरोप में 35-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजियाबाद (उप्र): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मोदीनगर इलाके में एक नाबालिग स्कूली छात्रा पर तलवार से हमला करने के आरोप में 35-वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नौवीं कक्षा की छात्रा को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञान प्रकाश राय ने कहा, ‘‘नाबालिग लड़की बृहस्पतिवार को ट्यूशन जा रही थी, उसी दौरान जगतपुरी कॉलोनी में शौकीन नामक व्यक्ति ने उस पर हमला किया। इस हमले में उसे कई जख्म आये हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
यह भी पढ़ें |
अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका यादव की मौत
पुलिस के अनुसार, शौकीन लड़की को जानता था और चाहता था कि वह उक्त विद्यालय नहीं जाए। पुलिस के अनुसार, हमलावर को आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक, हालांकि, जब शौकीन को अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी।
अधिकारी ने कहा, 'शौकीन का मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली और गोली चला दी। जवाबी गोलीबारी में गोली उसके पैर में लगी। हमारी टीम ने उसे फिर से पकड़ लिया।’’
यह भी पढ़ें |
मतगणना के लिए गाजियाबाद प्रशासन तैयार
आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।