फर्जी दस्तावेज के साथ आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

कानपुर में फर्जी दस्तावेज बनाने और उनके इस्तेमाल के चलते एक आरोपी को गिरफतार किया गया है। आरोपी पर नकली दस्तावेज को असली बनाने का आरोप लगाया गया है।

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार


कानपुर: रेलबाजार त्रिवेणी नगर निवासी चंदन श्रीवास्तव की क्लॉईड हाउस के ग्राउंड फ्लोर पर कम्प्यूटर फोटो की शॉप है। शॉप में फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इसमें आधार कार्ड, फर्जी मार्कशीट, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निर्वाचन कार्ड, यूनिवर्सिटी की मार्कशीट्स व लोन लेने के लिए फर्जी कागज़ जैसे नकली दस्तावेज मिले।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

यह भी पढ़ें | कानपुर में सेंट्रल बैंक के बाहर हुई लूट का पर्दाफाश, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस की टीम ने छापा मारकर दुकान की तलाशी की। पुलिस ने आरोपी को नकली दस्तावेज के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी लोन वाले फर्जी कागज़ भी असली करने का काम करता है। मामले पर सख्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।










संबंधित समाचार