हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर व्यक्ति मोबाइल टावर पर चढ़ा
राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों के अपहरण एवं उन्हें जलाने की घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक व्यक्ति सोमवार को पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों के अपहरण एवं उन्हें जलाने की घटना के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक व्यक्ति सोमवार को पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
राजस्थान के भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासिर (25) और जुनैद (35) के बुरी तरह जले शव 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में जले वाहन में मिले थे। इन दोनों का एक दिन पहले कथित गोरक्षकों ने अपहरण कर लिया था।
यह भी पढ़ें |
राजस्थान: गोलीबारी मामले में गिरफ्तार चार आरोपी पांच दिन की पुलिस हिरासत में
थानाधिकारी शिवलहरी ने बताया कि नासिर व जुनैद का रिश्तेदार जाबिर रविवार शाम को सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया था और पुलिस अधिकारियों से बातचीत के बावजूद नीचे नहीं आया।
उन्होंने कहा कि जाबिर मामले के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा, 'उसे मनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।'
यह भी पढ़ें |
Rajasthan: अवैध शराब की 101 पेटी बरामद, तीन व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल नौ आरोपियों में से तीन को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है और छह अब भी फरार हैं।