बरेली में कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

डीएन ब्यूरो

बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत  (प्रतीकात्मक छवि)
ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत (प्रतीकात्मक छवि)


बरेली: बरेली जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मीरगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के तहत हुरुरी गांव निवासी महेंद्र पाल (37) शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मोटरसाइकिल से अपनी दवा की दुकान जा रहे थे। वाहन पर उनकी पत्नी और बेटी भी सवार थी।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रेन की चपेट में आने से देवरानी-जेठानी की मौत,जानिए पूरा मामला

सिंह ने बताया कि रास्ते में पड़ने वाला रेलवे फाटक बंद था। उन्होंने बताया कि इस कारण महेंद्र पाल अपनी पत्नी और बच्ची को पैदल रेलवे फाटक पार कराकर उसके नीचे से मोटरसाइकिल निकाल रहे थे, तभी अचानक ट्रेन आ गई।

उन्होंने बताया कि कोहरे के कारण पाल को ट्रेन आने का अंदाजा नहीं हुआ और वह इसकी चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सिग्नल पोल पर काम कर रहे दो रेलकर्मियों की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार