दिल्ली में निर्माणाधीन फ्लाईओवर से कार के गिरने से व्यक्ति की मौत

डीएन ब्यूरो

पूर्वी दिल्ली के बारापुला-नोएडा लिंक रोड इलाके में एक फ्लाईओवर से कथित तौर पर कार के गिर जाने से उसमें सवार 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मौत (फाइल)
मौत (फाइल)


नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के बारापुला-नोएडा लिंक रोड इलाके में एक फ्लाईओवर से कथित तौर पर कार के गिर जाने से उसमें सवार 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दिल्ली में कृष्णानगर के निवासी जगनदीप सिंह की कार फ्लाईओवर से 30 फुट नीचे गिर गई जिससे उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

पुलिस ने बताया कि घटना 26 मई को रात करीब साढ़े आठ बजे उस वक्त हुई जब सिंह नोएडा से काम के बाद घर लौट रहे थे। आशंका है कि वह मार्ग को लेकर भ्रमित हो गए और निर्माणाधीन फ्लाईओवर की दिशा में बढ़ गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने पर दमकल विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और दिल्ली पुलिस की अपराध टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति को कार की चालक की सीट पर देखा।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

अधिकारी ने कहा कि व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

 










संबंधित समाचार