इंदौर में बुजुर्ग पिता और बहन की हत्या करके भागा व्यक्ति गोवा से गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

इंदौर में ओखली में इस्तेमाल होने वाले मूसल से अपने बुजुर्ग पिता और बड़ी बहन की नृशंस हत्या करने के बाद से फरार 43 वर्षीय आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पिता और बड़ी बहन की नृशंस हत्या आरोपी गिरफ्तार
पिता और बड़ी बहन की नृशंस हत्या आरोपी गिरफ्तार


इंदौर: इंदौर में ओखली में इस्तेमाल होने वाले मूसल से अपने बुजुर्ग पिता और बड़ी बहन की नृशंस हत्या करने के बाद से फरार 43 वर्षीय आरोपी को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) तुषार सिंह ने बताया कि संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एक रिहायशी अपार्टमेंट में एक बैंक के सेवानिवृत्त अफसर कमलकिशोर धामंदे (75) और उनकी बेटी रमा (53) के खून में सने शव आठ नवंबर को मिले थे।

उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त बैंक अफसर का बेटा दोहरे हत्याकांड के बाद से फरार था और उसकी गिरफ्तारी पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें | नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

एसीपी ने बताया कि आरोपी को उत्तरी गोवा से गिरफ्तार किए जाने के बाद इंदौर लाया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी सिजोफ्रेनिया (मानसिक बीमारी) का मरीज है और उसे चार बार पुनर्वास केंद्र भी भेजा जा चुका है, हालांकि वह खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ मानता है और उसने दवाइयां लेनी भी बंद कर दी थीं।

एसीपी ने आरोपी से पूछताछ के हवाले से बताया,‘‘वारदात के दिन आरोपी के पिता और बहन ने उसे दवाइयां लेने को कहा जिस बात पर उसने अचानक गुस्से में आकर वजनदार मूसल उठाया और सिर पर लगातार वार करके दोनों की हत्या कर दी।’’

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

सिंह ने बताया कि हत्याकांड के बाद आरोपी ने अपने पिता और बहन के शवों को घर के दूसरे कमरे में पहुंचाया और एक दिन वह घर में ही रहा।

एसीपी ने बताया कि शवों के सड़ने के कारण इस कमरे से जब बदबू आने लगी, तो वह घर पर ताला लगाकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि इस दोहरे हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार