Manipur Violence: मणिपुर हिंसा में सुरक्षा बलों से लूटे गए 1,195 हथियार अब तक बरामद, जानिये क्या बोली पुलिस
मणिपुर पुलिस ने कहा है कि उसने राज्य के विभिन्न हिस्सों से सुरक्षा बलों से लूटे गए 1,195 हथियार अब तक बरामद किए हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंफाल: मणिपुर पुलिस ने कहा है कि उसने राज्य के विभिन्न हिस्सों से सुरक्षा बलों से लूटे गए 1,195 हथियार अब तक बरामद किए हैं।
पुलिस ने एक बयान में बताया कि घाटी के जिलों से 1,057 हथियार बरामद किये गये और 138 हथियार पर्वतीय जिलों से बरामद किये गये हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के अनुसार ज्यादातर घाटी जिलों से बड़ी संख्या में गोला-बारुद भी बरामद किये गये।
यह भी पढ़ें |
मणिपुर में सुरक्षा बलों ने शुरू किया तलाशी अभियान,चार उग्रवादी गिरफ्तार,हथियार एवं गोला बारुद बरामद
बयान में कहा गया है, ‘‘सुरक्षा बल लूटे गये हथियार तथा गोला बारुद बरामद करने के लिए लगातार पर्वतीय तथा घाटी के क्षेत्रों में छापे मार रहे हैं।’’
पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने कहा कि सुरक्षा बलों से हथियार लूटने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद राज्य में भड़की जातीय हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें |
Manipur: मणिपुर में सुरक्षाबलों की कड़ी कार्रवाई, तलाशी अभियान से भारी मात्रा में हथियार जब्त किए
राज्य में मेइती समुदाय की आबादी लगभग 53 प्रतिशत है और वे मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और वे अधिकतर पर्वतीय जिलों में रहते हैं।