Manipur Voilence: सीबीआई निदेशक सूद इंफाल पहुंचे, जातीय हिंसा से जुड़ी जांच का जायजा लेंगे
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद मणिपुर में हुई जातीय हिंसा से जुड़े मामलों की जांच का जायजा लेने के लिए सोमवार को इंफाल पहुंचे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक प्रवीण सूद मणिपुर में हुई जातीय हिंसा से जुड़े मामलों की जांच का जायजा लेने के लिए सोमवार को इंफाल पहुंचे।
अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने हिंसा के 27 मामले अपने हाथ में लिए हैं जिनकी जांच पहले राज्य पुलिस ने की है। उन्होंने बताया कि मई में भड़की हिंसा में अब तक 175 से अधिक लोगों की मौत हुई है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।
यह भी पढ़ें |
सुप्रीम कोर्ट: मणिपुर में फर्जी मुठभेड़ों की जांच करे सीबीआई
सूद सीबीआई के पहले प्रमुख हैं जिन्होंने मई में कार्यभार संभालने के बाद अब तक एजेंसी की लगभग सभी इकाइयों का दौरा किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि सूद सोमवार शाम करीब पांच बजे गुवाहाटी से इंफाल हवाई अड्डे पहुंचे। राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव सिंह ने उनकी अगवानी की।
यह भी पढ़ें |
सरकारी धन की हेराफेरी, सीबीआई ने मारे नौ ठिकानों पर मारे छापे
उन्होंने बताया कि सूद ने राज्य के मौजूदा हालात को लेकर सिंह से बातचीत की।
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में पर्वतीय जिलों में तीन मई को आयोजित ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के बाद जातीय हिंसा भड़क गयी थी।