Manipur Voilence: ग्लोबल मणिपुर फेडरेशन ने सरकार से 13 लोगों के हत्यारों को पकड़ने की मांग
विदेश में रह रहे मणिपुर के लोगों के मंच ग्लोबल मणिपुर फेडरेशन (जीएमएफ) ने हाल में राज्य में एक दिन में 13 व्यक्तियों की हत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे लोगों को गिरफ्तार करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गुवाहाटी: विदेश में रह रहे मणिपुर के लोगों के मंच ग्लोबल मणिपुर फेडरेशन (जीएमएफ) ने हाल में राज्य में एक दिन में 13 व्यक्तियों की हत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे लोगों को गिरफ्तार करने का प्रदेश सरकार से आग्रह किया।
चार दिसंबर को म्यांमा के साथ सीमा साझा करने वाले तेंगनौपाल जिले के लीथू गांव में उग्रवादियों के दो समूहों के बीच गोलीबारी में कुल 13 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ें |
Manipur Shocker: मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में पांचवां आरोपी गिरफ्तार, जानें ताजा अपडेट
संगठन ने एक बयान में कहा, “जीएमएफ मणिपुर सरकार से (जान गंवाने वाले) इन व्यक्तियों को आधिकारिक तौर पर शहीद का दर्जा देने का आग्रह करता है और प्रशासन से इस सामूहिक हत्याकांड के लिए जिम्मेदार अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कानूनी उपाय करने का आह्वान करता है।”
जीएमएफ ने हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्या से प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence: हिंसाग्रस्त मणिपुर में विनीत जोशी नये मुख्य सचिव नियुक्त, जानिये उनके बारे में
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीएमएफ ने यह भी दावा किया कि पीड़ितों में से कई राहत शिविरों में रहने वाले आंतरिक रूप से विस्थापित लोग (आईडीपी) थे। संगठन का मुख्यालय दक्षिण कोरिया के सूवॉन में है।
मणिपुर में तीन मई को भड़की जातीय हिंसा के बाद से 180 से अधिक लोग मारे गए हैं।