Manipur Violence: मणिपुर में फिर हिंसा, कुकी-जो समुदाय के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों पर हमला
मणिपुर के कांगपोपकी जिले में कथित तौर पर प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के सदस्यों ने कुकी-जो समुदाय के तीन जनजातीय लोगों की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
इंफाल:मणिपुर के कांगपोपकी जिले में कथित तौर पर प्रतिबंधित उग्रवादी समूहों के सदस्यों ने कुकी-जो समुदाय के तीन जनजातीय लोगों की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक उन्होंने बताया कि हमलावर एक वाहन में आए और उन्होंने इंफाल पश्चिम और कांगपोपकी जिलों के सीमावर्ती इलाकों में स्थित इरेंग और करम इलाकों के बीच ग्रामीणों पर हमला किया। यह गांव पहाड़ों में स्थित है और यहां जनजातीय लोगों का प्रभुत्व है।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान के पेशावर शहर में सिख कारोबारी की गोली मारकर हत्या
मणिपुर में तीन मई से बहुसंख्यक मेइती और जनजातीय कुकी समुदायों के बीच लगातार झड़पें हो रही हैं और अब तक 160 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें |
Manipur Violence : मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चार लोगों की गोली मारकर हत्या, पढ़िए पूरी खबर