Bollywood Buzz: लॉकडाउन पर मनीष पॉल ने बनाई शॉर्ट फिल्म, सेलेब्स ने की तारीफ़

डीएन ब्यूरो

टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने लॉकडाउन पर एक शॉर्ट फिल्म ‘व्हाट इफ़’ बनायी है जिसकी अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने तारीफ़ की है।

मनीष पॉल
मनीष पॉल


मुंबई: टीवी के पॉपुलर होस्ट मनीष पॉल ने लॉकडाउन पर एक शॉर्ट फिल्मव्हाट इफ़बनायी है जिसकी अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स ने तारीफ़ की है।

देशभर में लॉकडाउन चल रहा है और लोग घरों में सेल्फ़ आइसोलेशन में हैं। इतने दिनों तक घर में बंद रहने के प्रभावों को मनीष ने अपनी शॉर्ट फ़िल्मव्हाट इफ़में दिखाया है।सात मिनट 27 सेकंड की इस शॉर्ट फिल्म में मनीष पॉल ने लोगों को घर पर सुरक्षित रहने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का संदेश दिया है.

यह भी पढ़ें | Coronavirus Update: कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ती जा रही तेजी, मेट्रो, ट्रेन, बसें बंद

मनीष पॉल की ये शॉर्ट फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन को पसंद आई है। उन्होंने मनीष की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर इस शॉर्ट फिल्म को शेयर किया है।अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा ,“मनीष पॉल ने वर्तमान की परिस्थितियों पर एक शॉर्ट फिल्म बनाई है। हर ड्रॉप मायने रखता है। हर प्रयास मायने रखता है।

यह भी पढ़ें | Janta Curfew: शाम पांच बजते ही कुछ ऐसा था सिसवा नगर का माहौल, देखिए ये दिलचस्प नजारा

अमिताभ के अलावा करण जौहर, रितेश देशमुख , मनोज बाजपेयी, अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा समेत कई सेलेब्स ने मनीष को इस प्रयास के लिए सराहा है।(वार्ता)










संबंधित समाचार