Manish Sisodia: तिहाड़ से मनीष सिसोदिया की रिहाई, जेल के बाहर जबरदस्त नारेबाजी

डीएन ब्यूरो

सुप्रीम कोर्ट से आज सुबह जमानत मिलने के बाद दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से बाहर आ गये हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया की रिहाई
तिहाड़ जेल से मनीष सिसोदिया की रिहाई


नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के लिये शुक्रवार दिन बड़ी राहत लेकर आया। सुबह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत (Bail) मिलने के बाद शुक्रवार शाम को मनीष सिसोदिया की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से रिहाई हो गई। सिसोदिया की रिहाई से आप पार्टी (Aam Aadmi Party) और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह का माहौल है।

दिल्ली आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में ईडी (ED) द्वारा गिरफ्तार किये गये मनीष सिसोदिया 17 महीने बाद जेल से रिहा हुए है। 

मनीष सिसोदिया के स्वागत के लिये बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तिहाड़ जेल के गेट पर पहुंचे थे।

 

यह भी पढ़ें | शहाबुद्दीन सीवान से पहुंचे पटना, लाये जा रहे हैं दिल्ली की तिहाड़ जेल

सिसोदिया के बाहर आते ही जिंदाबाद के नार लगने लगे। सिसोदिया ने कार में बैठने और घर के लिये रवाना होने से पहले कार्यकर्ताओं का अभिवाद किया और हाथ हिलाकर सभी का आभार भी जताया। 

मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल से रिहाई के बाद सीधे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर जा रहे हैं, जहां वे केजरीवल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Suiata Kejriwal) समेत पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

मनीष सिसोदिया कल शनिवार को राजघाट (Rajghat) जाएंगे। 

दिल्ली के कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किये गये मनीष सिसोदिया को देश की शीर्ष अदालत ने शुक्रवार सुबह 10 लाख बेल बांड पर जमानत दी। इसके साथ ही कई शर्तें भी लगाई गई।  

यह भी पढ़ें | अब जेल से आई चिट्ठी, लिखा- ‘पीएम मोदी शिक्षा का महत्व नहीं समझते’, जानिये पूरा मामला

मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए आज सुबह सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बिना ट्रायल के किसी को सजा नहीं दी जा सकती। शीर्ष अदालत ने कहा कि जमानत का नियम है और जेल एक अपवाद है।

इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में कुछ शर्तें भी लगाई है। सिसोदिया को पासपोर्ट जमा कराना होगा। उन्हें हर सोमवार को थाने में हाजिरी लगानी होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी साफ किया कि मनीष सिसोदिया सचिवालय जा सकेंगे।

दिल्ली की रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के मामले में ईडी ने मनीष सिसोदिया को 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।  










संबंधित समाचार